चंद्रदेव प्रसाद राय विकास खंड बिलाईगढ़ एवं कसडोल अधिकारियो के समीक्षा बैठक में शामिल हुए

 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)।19 जून 2023, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय विकास खंड बिलाईगढ़ एवं कसडोल अधिकारियो के  समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की समीक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल संरक्षण आदि संस्थाओं के क्रिया-कलाप की समीक्षा, समाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं राशन कार्ड की समीक्षा की गई। जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।