बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 जून 2023,
गत दिनों विकास खण्ड स्तरीय नल जल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मधाईभाठा,साजापाली, धौराभांठा घो,घोघरा,दुरूग, पेण्ड्रावन, गोपालपुर, मनपसार, मुच्छमल्दा, भिनोदी, शीतलपुर, टाटा, जोगेसरा, जोरापाली, मोहतरा न, जैतपुर, भिनोदा, हरदी, तेन्दुदरहा, ढनढनी, चारभाठा, किसड़ा, गाड़ापाली, कोदवा, सरसींवा के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरसींवा में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस हर घर नल का जल योजना के तहत, कांग्रेस सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। यह नल से जल योजना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि देश की आधी आबादी के पास पाइप से जलापूर्ति की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है। आज के समय में भी देश के कई स्थानों पर लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान योगेश्वरी बर्मन सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि, सरपंच एवं ग्राम वासियों की गरिमामय उपस्थिति में नल जल योजना के तहत भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।