संचार छत्तीसगढ़ रायपुर के पदाधिकारियों की धरसींवा के ग्राम धनेली में बैठक संपन्न

धरसींवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जून 2023, संचार छत्तीसगढ़ हिन्दी साप्ताहिक अखबार रायपुर की पदाधिकारियों की बैठक विधान सभा क्षेत्र धरसींवा के ग्राम पंचायत धनेली के सतनाम मंगल भवन में आयोजित किया गया। जिसमें सर्व प्रथम संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की गुरूगद्दी जैतखाम में मुख्य अतिथि श्रवण कुमार घृतलहरे संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा/ सुघर गांव रायपुर और संचार छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना और दीप प्रजज्वलित व श्रीफल तोड़ कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया।
उपस्थित पदाधिकारी गण अपने - अपने परिचय के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में किए कार्यों अनुभव को साझा करते हुए एक दूसरे से परिचित हुए। तत्पश्चात श्रवण कुमार घृतलहरे के द्वारा संचार छत्तीसगढ़ साप्ताहिक अखबार रायपुर की पदाधिकारियों को क्रमानुसार मंच में आमंत्रित कर परिचय पत्र अखबार की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।  उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि, पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा और विश्वास से कार्य करते हुए प्रदेश भर में संचार छत्तीसगढ़ की प्रचार - प्रसार कर शासन प्रशासन द्वारा चलाएं जा रहे जनहित विकास कार्यों को आम जनता के बीच में लाने को कटुबद्धता रहे। वर्तमान समय में पत्रकारिता करना बहुत बड़ी चुनौती हो गई हैं। जिसमें सभी पदाधिकारियों को एकजुट हो कर काम करना पड़ेगा। आप सभी निरंतर आम जनता की समस्याओं को समाचार पत्र में प्रकाशित कर शासन प्रशासन के समक्ष रखते हुए अपनी पत्रकारिता की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहे। ग्रामीण स्तर और शहरी क्षेत्रों के अहम मुद्दे को नियमित रूप से प्रत्येक विशेषांक में प्रकाशित कर संबंधित विभाग और उनसे जुड़े हुए अंतिम छोर के लोगों तक जानकारी देते हुए जन समस्याओं का समाधान के लिए हमेशा तैयार रहे। वर्तमान समय की जरूरत है सोशल प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया में भी लगातार सक्रिय रहे। संचार छत्तीसगढ़ के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गणों द्वारा अपने जिम्मेदारियों और पद की गरिमा को बनाएं रख कर कर्तव्य निष्ठापूर्ण से काम करने को प्रतिबद्ध हुए। इस दौरान सतीश घृतलहरे प्रधान संपादक संचार छत्तीसगढ़,विशेष संपादक जीवमंगल सिंह टंडन, कार्यकारी संपादक श्रीकृष्ण चिंचखेड़े, संपादक अरुणा आदिले,ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़ कृष्णा डहरिया, महेंद्र रामटेके,जिला रायपुर ब्यूरो चीफ जागेश्वर प्रसाद नारंग,जिला जांजगीर - चाम्पा ब्यूरो चीफ केदार नाथ बरेठ व समाज सेवी कलेन्द्री नया रायपुर उपस्थित रहे। संचार छत्तीसगढ़ के आयोजित कार्यक्रम का कुशल संचालन विशेष संपादक जीवमंगल सिंह टंडन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार घृतलहरे को अपने अमूल्य समय देकर आने पर धन्यवाद देते हुए सतीश घृतलहरे प्रधान संपादक द्वारा अपने संचार छत्तीसगढ़ में कार्यरत उपस्थित पदाधिकारी गणों को सौंपी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने हमेशा अग्रसर रहने की आव्हान कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।