अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली /सरगांव/ छत्तीसगढ़ महिमा/ जिला पंचायत मुंगेली की सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव जागेश्वरी वर्मा और उनके पति घनश्याम वर्मा की स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । आज सुबह करीब 12 बजे दोनो किसी काम से पथरिया से सरगांव की ओर जा रहे थे । ग्राम बावली के पास मोड़ में बस के द्वारा स्कार्पियों को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया गया । टक्कर इतनी भयानक थी कि सभी घायल गाड़ी में ही फसे हुए थे । मामले की जानकारी होते ही सरगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच घायलों को बावली ग्राम के ग्रामीणों के साथ बड़ी मसक्कत के बाद निकाला और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव भर्ती कराया गया । अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रिफर कर दिया गया है । बता दे उनके गाड़ी के ड्राइवर की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।