सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री गुरू रूद्रकुमार

पाटन (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 मई 2023,
दुर्ग जिले के पाटन विकास खण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा कुमारी,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम,डॉ.चरण दास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा, श्रीमती अनिता भेड़िया मंत्री महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग, गुरू रूद्रकुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग,और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य गण शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि इस दौरान करोड़ों के विकास कार्यों और योजनाओं के तहत राशि वितरण किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न तरह की न्याय योजनाओं के लाभार्थियों को 2 हजार 28 करोड़ 92 लाख रूपए का वितरण किया गया है। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के लिए भी राशि अंतरित की गई।इस दौरान जन सैलाब देखने को मिला, छत्तीसगढ़ की जनता न्याय की गाथा गा रही है। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को न सिर्फ विकास के पथ पर अग्रसर किया बल्कि छत्तीसगढ़ वासियों का विश्वास भी जीता। हम बना रहे हैं न्याय का छत्तीसगढ़।