पलारी छत्तीसगढ़ महिमा। 22 मई 2023,
जिले बलौदाबाजार के विकास खंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत जारा के सरपंच ने 06 लाख रुपये वाउचर से अपने बेटे को दिए,मनरेगा में हुए घोटाले की जांच के लिए गत दिनों शनिवार को जिला स्तरीय चार सदस्यीय टीम पहुंची। शिकायतकर्ता भुनेश्वर वर्मा ने सरपंच और सचिव के ऊपर 60 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि,शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई इसके अलावा सरपंच के द्वारा अपने ही बेटे को 6 लाख 44 हजार का वाउचर से पेमेंट किया गया। जांच दल ने शिकायत के आधार पर मौके का निरीक्षण किया साथ ही सरपंच,सचिव,शिकायतकर्ता और ग्रामीणों के सामने शिकायत बिंदु के आधार पर पूछताछ कर प्रतिवेदन तैयार किया गया। पूछताछ के दौरान मास्टर रोल में फर्जी नाम अंकित करने जैसी शिकायतें मिली। आरोप है कि सरपंच ने 06 लाख से ज्यादा रुपये अपने बेटे को वाउचर से पेमेंट किए हैं। दरअसल ग्राम पंचायत जारा में मनरेगा समेत ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर घोटाले की शिकायत भुनेश्वर वर्मा और पंचों ने की थी। इसे लेकर पहले भी 02 बार जांच टीम आई थी, लेकिन ग्रामीणों के आपसी खींचतान के कारण वापस लौट गई थी। 03 बार सहायक परियोजना अधिकारी के.के.साहू के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया। जांच अधिकारी ने 04 बिंदुओं पर शिकायत मिलने की बात कही। इसके अलावा जॉब कार्ड में गड़बड़ी को स्वीकारते हुए गांव में कैंप लगा कर त्रुटियों को सुधारने को कहा है। शिकायत कर्ता भुनेश्वर वर्मा ने सरपंच और सचिव के ऊपर 60 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। वहीं अपने ऊपर लगाए आरोपों को दरकिनार करते हुए सरपंच नारायण प्रसाद साव ने कहा कि,जांच टीम जो भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी उसे मानेंगे। हालांकि उन्होंने अपने पुत्र के खाते में ट्रेडर्स के नाम से पैसा डालने की बात को स्वीकार किया है।