राशि प्लांट में भीषण हादसा, छः मजदूर बुरी तरह झुलसे

 मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पराघाट में संचालित राशि प्लांट में भीषण हादसा, छः मजदूर बुरी तरह झुलसे


(छत्तीसगढ़ महिमा /गंगा प्रसाद मल्होत्रा)  बिलासपुर जिला के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पराघाट में संचालित राशि स्टील एंड पॉवर लिमिटेड के प्लांट में कल एक भीषण हादसा हुआ जिसमें प्लांट के छः मज़दूर प्लांट के पीजीपी यूनिट के गैस से बुरी तरह झुलस गये गये है और तीन मज़दूरो की हालत बहुत ही गंभीर बनी हुई है, इनको बिलासपुर के महादेव अस्पताल के साधारण आई सी यू वार्ड में रखा गया है |




देर रात ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी और धरम भार्गव प्रदेश अध्यक्ष अनु जाती प्रकोष्ठ ने कार्यकर्ताओं के साथ प्लांट जाकर जानकारी लेने गये वहाँ जाकर पता की बिना किसी मानक सुरक्षा के प्लांट केवल कुछ जूनियर कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है

 

प्लांट के सुपर बोस पिनाकी बोस से फ़ोन पर बात किये जाने पर  पता चला कि उनको घायलों की वास्तविक संख्या तक पता नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार कि घायलों के प्रति संवेदना है, प्लांट के एसे कर्मचारी को तुरंत ही कंपनी से बाहर किया जाना चाहिये और योग्य व्यक्ति को अहम ज़िमेदारी दिया जाना चाहिये


कुछ कर्मचारी ने बताया की पिनाकी बोस कुछ लोगों से साठ गाँठ करके कर्मचारियों को ठेके में रखते हुए उन्हें डरा धमकाकर काम करवा रहे है और उनका शोषण भी कर रहे है | ग़रीब मज़दूर पिनाकी के  ख़िलाप बोलने से डरते है की कही ठेकेदार उनको नौकरी से ना निकलवा दे |


घायलों से मिलने रात में ही बिलासपुर के महादेव अस्पताल पहुँचे आप के कार्यकर्ता


पिनाकी बोस ने किसी भी प्रकार से ईलाज के लिये बर्न यूनिट में रखने की सिफ़ारिश नहीं किये और ना ही मरिजो कि स्थिति जानने की कोसिश की, उनके बातों से पता चला की वो कही बाहर जा रहे है अपने परिवार के साथ कुछ लोगों ने कहा कि घूमने जा रहे है एसे गंभीर समय में पीड़ितो को छोड़कर प्लांट का सीनियर अधिकारी कैसे बाहर जा सकता है, जबकि पीड़ितो को उचित ईलाज के लिये बर्न यूनिट में तत्काल शिफ्ट किया जाना चाहिये उनको उचित मुआवजा देकर प्लांट में पक्की नौकरी देने का प्रबंध किया जाये


घायलों को उचित ईलाज और मूववज़ा दे प्लांट - आनंद प्रकाश मिरी ,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ,आप


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला,लोकसभा अध्यक्ष सुरेश दिवाकर, अनु जाती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव,अशमा जयसवाल सहित कई कार्यकर्तागण अस्पताल जाकर पीड़ितो से मिलकर उनका हाल जाना और कहा कि हम सब स्थिति पर नज़र बनाये हुए है कलेक्टर एस पी और इंडस्ट्रियल इंस्पेक्टर से मिलकर मामले की जाँच करवाने के लिये ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।