पथरिया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 मई 2023, जिले मुंगेली के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम पंचायत कंचनपुर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की काम से प्रभावित हो कर कांग्रेस सरकार की योजनाओं से प्रभावित हो कर वहीं जिला पंचायत सदस्य वसील्लाह शेख के कार्यकुशलता से प्रभावित हो कर आदिवासी समाज के पथरिया ब्लाक के अध्यक्ष आदित्य नेताम के साथ भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के बैठक के दौरान कांग्रेस का हाथ थामा। जुड़ा हाथ से हाथ,मिला आपका साथ भरोसे के साथ जारी है,आदिवासी हित की बात।
इस दौरान मुंगेली विधानसभा के एलडीएम प्रभारी पूनम पांडे, मुंगेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पात्रे, मुंगेली मंडी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, सेवा दल के जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा,जरहागांव ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू, रत्नावली कौशल,पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।