रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 मई 2023, गत दिनों 56 दिनों तक हड़ताल करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिख कर प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू ने हड़ताल वापस लेने स्थगन पत्र जारी किया है। बतादें कि 16 मार्च 2023 से एक सूत्री मांग परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण करने को लेकर काम बंद, कलम बंद के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के 146 विकास खण्डों में 56 दिवस तक धरना में बैठे थे। गत दिनों 09 मई 2023 को हड़ताल स्थगन करने पत्र लिख कर सूचना जारी किए है जिसमें पंचायत सचिव अपने कार्यकाल में काम पर लौट जाएंगे।