कमलेश जांगड़े के सुपुत्र सक्षम जांगड़े की दशगात्र में पहुंच क्षेत्रवासियों जन प्रतिनिधियों ने की श्रद्धांजलि अर्पित

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)14 मई 2023,
जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के विधान सभा क्षेत्र
बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम परसाडीह निवासी
कमलेश जांगड़े के सुपुत्र सक्षम जांगड़े का गत दिनों देहावसान हो गया था। जिसके दशगात्र कार्यक्रम में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरिक गण पहुंच कर मृत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्य रूप से सुंदर लाल लहरे सलाहकार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर, जगेसर लहरे अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा विभाग प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग सयुंक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा,कृष्ण कुमार मिरी पटवारी, रामदास जांगड़े प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, गंगा राम निराला नोटरी अधिवक्ता बिलाईगढ़,विष्णु जाटवर अधिवक्ता,राजमहंत होलिका प्रसाद जांगड़े, याद राम हिरवानी शिक्षक, सलिक राम घृतलहरे पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पचरी व विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच एवं पंच गण ग्राम वासियों ने कमलेश जांगड़े के प्रति संवेदना प्रगट करते हुए उनके सुपुत्र सक्षम जांगड़े को श्रद्धांजलि अर्पित किया।