शिवरीनारायण (छत्तीसगढ़ महिमा)।14 मई 2023,
आरोपी द्वारा फेसबुक के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड कर वायरल किया था। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम कार्ड बरामद किया गया।
आरोपी अनूप कुमार सोनी उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं. 09 सुकुलपारा खरौद को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सीसीपीडब्लूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों एवं महिलायों से संबंधित किये जा रहे अपराध पर निगरानी रखी जाती है। अनूप कुमार सोनी निवासी ग्राम खरौद द्वारा फेसबुक के माध्यम से महिला एवं बच्चों से संबंधित विडियो अपलोड कर वायरल करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 203/2023 धारा 67(बी) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर, आरोपी अनूप कुमार सोनी को पकड़ कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम कार्ड बरामद कर आरोपी अनूप कुमार सोनी उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं. 09 सुकुलपारा खरौद थाना शिवरीनारायण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पांण्डेय थाना प्रभारी शिवरीनारायण के नेतृत्व में सउनि विजय कैवर्त, प्रआर. रूद्रनारायण कश्यप, आर, अर्जुन यादव एवं श्रीकांत सिंह का योगदान सराहनीय रहा।