
युवा वर्गों में चल रहे चर्चा मुख्यालय मस्तूरी की मुख्य मार्ग पर बने रेस्ट हाउस
मस्तुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 मई 2023,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेट मुलाकात में विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है, नगर पंचायत को लेकर क्षेत्र में कई चर्चाए भी गर्म है। जिसमे मस्तुरी नगर पंचायत को पेंड्री और कोसमडीह को जोड़ कर बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। वही विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी के मुख्य मार्ग पर रेस्ट हाउस बनाए जाने की भी चर्चा जोरो पर है। मस्तुरी क्षेत्र के कुछ युवाओं का कहना है कि मस्तूरी नगर पंचायत बनाना हैं तो पेंड्री और कोसमडीह को जोड़ कर बनाया जाए, मस्तूरी के युवा वर्ग इसी बात को जोर दे रहे हैं कि अगर मस्तूरी नगर पंचायत बनना है तो पेंड्री कोसमडीह को ही लेकर बनना चाहिए और साथ ही मस्तूरी में रेस्ट हाउस की भी मांग किया गया हैं। इस मामले में लोगो का कहना है की रेस्ट हाउस मस्तूरी के मुख्य मार्ग में ही बनना चाहिए जिससे आम जनता को सुविधा हो। युवा वर्ग से बात करने पर उन्होंने मस्तुरी के स्थानों जिसमे जयरामनगर मोड़ के पास सुसाइटी का एक भवन टूटी हुई है और पुराना थाना भवन में नइया तालाब के पास इन जगहों पर रेस्ट हाउस बनना चाहिए।