संसदीय सचिव के निर्देश पर एस.डी.एम.बिलाईगढ़ परसाडीह सरपंच की भ्रष्टाचार की करेंगे जांच कार्यवाही

   
बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 मई 2023, जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह में पिछले वर्ष 2022 जनवरी में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 04 निर्माण विकास कार्यों की राशि 10 लाख रूपए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय चंद्रदेव प्रसाद राय के अनुशंसा पर भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया था। जनवरी 2019 में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की 7 दिवसीय जयंती पर्व परसाडीह में आयोजित पर श्री राय नव निर्वाचित विधायक बन प्रथम आगमन मुख्य अतिथि के रूप में हुए थे। उसके पश्चात श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक, संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर के द्वारा लगातार  जनहित कार्यों विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के कार्यालय संचालन के लिए अवगत करा समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता रहा। जिनके मांग को प्रमुखता से लेते हुए भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकृति दी। जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए और पुलिया निर्माण कार्य राशि 01 लाख रूपए शामिल हैं। दीपेन्द्र कुमार जाटवर सरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह को निर्माण एजेंसी बनाया गया जिनके द्वारा उक्त निर्माण विकास कार्यों में पुराने स्कूल की पत्थर सरिए और प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन बड़े नवा तालाब पास उक्त निर्माण स्थल की बौड्री सुरक्षा की पत्थर निम्न स्तर सामग्री उपयोग कर आधे अधूरे गुणवत्ताहिन कार्य किया गया हैं।
  *सामुदायिक भवन,मिनीमाता प्रतिमा,नवीन जोड़ा जैतखाम,पुलिया समतलीकरण नहीं पड़े गड्डे अधूरे*
       सामुदायिक भवन के आंगन व नीव,मिनीमाता प्रतिमा, नवीन जोड़ा जैतखाम चबूतरा की चारो ओर को मिट्टी मुरूम से समतलीकरण न कांक्रीटीकरण किया गया हैं। उसी तरह नहर पार बीचों बीच आवागमन के लिए बने पुलिया निर्माण कार्य के पास नहर पर गड्डे नीव खोद उसे पुलिया निर्माण पूर्ण होने के बाद कांक्रीटीकरण कर गड्डे को अधूरे छोड़ दी गई हैं। पिछले बारिश के दौरान पुलिया किया गया था तब से फिर बारिश के समय आने वाले हैं। जिस कारण सिंचाई नहर पार और पुलिया तेज बारिश पानी के बहाव में कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।
  * स्वीकृति प्रदान करने वाले विधायक,अध्यक्ष के नाम
बोर्ड से गायब बिना मुख्य अतिथि के जोड़ा जैतखाम, मिनीमाता,पुलिया निर्माण कार्यों की लोकार्पण*
           दीपेन्द्र कुमार जाटवर सरपंच निर्माण एजेंसी 
 ग्राम पंचायत परसाडीह द्वारा जोड़ा जैतखाम,मिनीमाता प्रतिमा,पुलिया निर्माण कार्य अधूरे छोड़ कर भी गत दिनों 18.12.2022 को बिना मुख्य अतिथि के मनमानी कर लोकार्पण कर दिया गया। सूचना पटल से निर्माण विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने वाले क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.के नाम बोर्ड से गायब और सरपंच के नाम बड़े सुनहरे अक्षरों में लिखा गया हैं।
  *सामुदायिक भवन में टाईल्स लाईट पंखे विद्युतीकरण कार्य फिनिशिंग अधूरे,कागजी कार्यवाही में पूरे सरपंच ने  निकाले पूर्ण राशि अधूरे छोड़ दी भगवान भरोसे*
     सामुदायिक भवन में टाईल्स लाईट पंखे विद्युतीकरण फिनिशिंग मरम्मत कार्य अधूरे छोड़ दी गई हैं। 
जो कागजी कार्यवाही में पूरे हो गए हैं और जमीनी हकीकत में अधूरे पड़े हुए हैं। दीपेन्द्र कुमार जाटवर सरपंच निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत परसाडीह द्वारा सभी कार्य पूर्ण होने के नाम से राशि निकाल कर आधे अधूरे कार्य को छोड़ कर कोई सुध नहीं ले भगवान भरोसे छोड़ दिया गया हैं।
      * वर्षो से अधिक समय बीत जाने पर भी विधिविधान से नहीं किया गया हैं लोकार्पण *
   अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत निर्माण कार्य सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए और पुलिया निर्माण कार्य राशि 01 लाख रूपए का एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद दूसरे वर्ष प्रगतिरत होते हुए भी पूरे विधिविधान से लोकार्पण नहीं किया गया हैं। इसके समकालीन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत सभी निर्माण विकास कार्य पूर्ण होकर लोकार्पण हो चुके हैं।
     *संसदीय सचिव ने बिलाईगढ़ एसडीएम को दिए जांच कार्यवाही करने के निर्देश*
  चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव को उक्त निर्माण विकास कार्यों की अधूरे को पूर्ण करा लोकार्पण करने संबंध में प्रकाशित समाचार की प्रति और लिखित पत्र सौंप प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तत्काल जांच कार्रवाई कर अवगत कराने बिलाईगढ़ एसडीएम को दिए निर्देश।
     *सतनाम प्रचारक,प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर के संचालक द्वारा अधूरे पड़े कार्य को कराया जा रहा पूर्ण संसदीय सचिव एवं विधायक श्री राय करेंगे लोकार्पण*
         पिछले 12 वर्षो से प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन, सतनाम प्रचारक, प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव का बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र कार्यालय का 13 वर्ष प्रगतिरत बाद अधूरे कार्य को श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक,संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर रायपुर द्वारा पूर्ण कराने के बाद चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के द्वारा किया जाएगा लोकार्पण।
   *भाजपा समर्थित सरपंच ने सत्तापक्ष के द्वारा दिए जनहित सामाजिक उत्थान कार्यों को किया उपेक्षा*
     दीपेन्द्र कुमार जाटवर ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच भाजपा समर्थित है,जिन्हे जानते हुए भी कांग्रेस सत्तापक्ष के चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने जनहित सामाजिक उत्थान कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हुए श्रवण कुमार सतनाम प्रचारक के मांग पर स्वीकृति प्रदान किया गया था। ताकि भारत वर्ष में प्रसिद्ध ग्राम परसाडीह स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े  अंतरिम संसद सदस्य,भारतीय संविधान सभा सदस्य,पूर्व मंत्री विधायक सांसद,स्व.श्री मूलचंद जांगड़े पूर्व विधायक सतनामी समाज के पत्रकारिता के जनक की गृह ग्राम हैं। जहां उक्त निर्माण विकास कार्य तत्कालीन जिला रायपुर, बलौदा बाजार वर्तमान सारंगढ़ - बिलाईगढ़ में प्रथम ऐतिहासिक कार्य को दूरगामी सोच रखते हुए एकमात्र ग्राम पंचायत परसाडीह को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से प्रथम स्थान देते 10 लाख रूपए की निर्माण विकास कार्यों की सौगात दी। जिसके बाद भी सरपंच ने संसदीय सचिव एवं विधायक को न भूमि पूजन और लोकार्पण में बुलाया। सूचना पटल में विधायक एवं संसदीय सचिव की नाम ही गायब हैं जिसको क्षेत्र की जनता और ग्रामीण जन प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थित सरपंच द्वारा सत्तापक्ष   के क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव का उपेक्षा के रूप में देख नाराजगी जाहिर किया जा रहा हैं। जिसके बारे में लगातार सोशल प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया जाता रहा हैं।