जिला सतनामी सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मंत्री गुरू रूद्रकुमार


खैरागढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 मई 2023,
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में जिला सतनामी सेवा समिति द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुरू रूद्रकुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण और क्षेत्रवासी अधिक संख्या में विभिन्न स्थानों से पहुंचे थे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने उपस्थित जन समूह संत समाज को इस दौरान पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के सतोपदेश अमृत वाणी सद विचार और आदर्शों को दोहराया। साथ ही पूज्य संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।