बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 मई 2023, गत दिनों 22 मई को सुरगुली के पावन ग्राम में संस्कार साहित्य सेवा समिति छत्तीसगढ़ के सचिव मानक दास मानिकपुरी एवं मानसी के मंगल परिणय के पावन अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि शशिभूषण स्नेही बिलाईगढ़ के शानदार संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना से की गई। जिस क्रम में प्रसिद्ध गीतकार कौशल महंत ने बेहतरीन शारदे वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रथम काव्य आहुति देते हुए हास्य कवि डिगेश्वर साहू अलकरहा ने बहुत ही बेहतरीन हास्य रस के फव्वारे छोड़े इसी क्रम में धनीराम नंद मस्ताना,प्रियंका गुप्ता प्रिया,दीपक साहू आरुग, विनोद कुमार चौहान जोगी, परशुराम चौहान, विजय कन्नौजे, मनीलाल पटेल रत्न, सुकमोती चौहान रुचि, कौशल महंत, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर, प्रेम चंद साव प्रेम, शंकर सिंह सिदार रत्नेश, गणपत देवदास एवं शशिभूषण स्नेही ने शानदार काव्यपाठ कर श्रोताओं के बीच समा बाँधा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मानक दास मानिकपुरी ने शानदार काव्य पाठ करते हुए मंच में उपस्थित समस्त साहित्यकारों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक रामाधार मानिकपुरी, रंजना मानिकपुरी, धरम दास मानिकपुरी एवं जानकी बाई मानिकपुरी समेत समस्त मानिकपुरी परिवार के सदस्य जनों ने सभी साहित्यकारों को मोमेंटो, शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।