मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 मई 2023, लिलवाकापा पंचायत के आश्रित ग्राम दुलहिनबाई में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र एवं छात्राओं को, व करोना काल में बढ़ - चढ़ कर सहयोग करने वाले मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक विजेताओं को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकुमार साहू ने विशिष्ट कार्य करने वाले तथा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करने वाले छात्र एवं छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जनपद सदस्य श्रीमती जानकी रामकुमार साहू, सरपंच श्रीमती गीतेश्वरी सनत बाघ, पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि सनत बाघ, पूर्व सरपंच रामेश्वर कबीरपंथी, हीरालाल दिवाकर आदि अतिथियों के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले एवं खेलों में पदक जीतने वाले तथा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी को शील्ड प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए गए। इस अवसर पर राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष आशीष दिवाकर, उपाध्यक्ष कविता काठले, सचिव संजय दिवाकर, विनोद खांडे, रचित दिवाकर, तरुण दिवाकर, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण शामिल रहे।