जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 मई 2023, जिले के नवागढ़ क्षेत्र के रोगदा गांव में देशी शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक सेना का जवान भी है,जिसकी सप्ताह भर पहले ही शादी हुई थी। सेना के जवान नन्दलाल कश्यप के घर में पार्टी रखी गई थी। सुबह नन्दलाल ने अपने साले सतीश कश्यप और दोस्त परस साहू के साथ मिल कर गांव में ही अवैध शराब बेचने वाले कोचीया हर प्रसाद साहू से शराब खरीदी। शराब पीने के बाद तीनों बेहोश हो कर गिर गए। नवागढ़ अस्पताल ले जाने पर तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस जांच कर रही है, अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तीनों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तीन लोगो की संदिग्ध मौत पर सरकार पर आरोप लगाया हैं, साथ ही मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों के लिए 50 - 50 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग भी किया और घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियो पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी किया।