पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा) 16 मई 2023,
जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत जनपद पंचायत पामगढ में अब जांच प्रक्रियर प्रारंभ हो चूका है।
आर के तम्बोली एस डी एम की निगरानी में किया जा रहा है। कोसा, कोनार, मेकरी, चूरतेला, भूईगांव के सरपंच सचिव द्वारा 14 वे वित्त आयोग मद राशि एवं 15 वे वित्त आयोग मद राशि सत्र 2020,21,22, की होनी है। जिसमे 5 गांव की सरपंच नें दस्तावेज को एस डी एम को सौपा हैं। पामगढ जनपद पंचायत आने वाले सभी ग्राम प्रधान पर बिना जी पी डी पी सत्यापन मूल्यांकन के बिना राशियों का आहरण कर दुरूपयोग करने का लगा है आरोप। जांच दल की इस कार्यवाही से अब सरपंचो में मची हुई हैं खलबली।