बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 मई 2023,
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 10 लाख रूपए स्वीकृति 4 निर्माण विकास कार्यों को दीपेन्द्र कुमार जाटवर सरपंच निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत परसाडीह के द्वारा निम्न स्तर की सामग्री उपयोग कर गुणवत्ताहिन बनाया गया हैं।जिसमें पुराने सरिए पत्थर लगा कर सामग्री की बचत कर अपनी स्वार्थ सिद्ध कर जनहित कार्यों को प्रभावित किया गया हैं। कागजी कार्यवाही में कार्य पूर्ण हो गई हैं जमीनी हकीकत में अधूरे पड़े हुए हैं। सामुदायिक भवन में टाईल्स लाईट पंखे और नीव रखी गई वहां मिट्टी नहीं डाल खोखले छोड़ दिया है। मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण सौंदर्यकरण, पुलिया निर्माण विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं।
बिना मुख्य अतिथि के मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण सौंदर्यकरण, पुलिया निर्माण कार्य की लोकार्पण किया गया हैं।
विधायक का नाम गायब हैं, प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव व सतनाम प्रचारक विधान सभा क्षेत्र कार्यालय संचालन किया जाना है जो प्रभावित हो रहे हैं।
संरक्षण करताओं प्रेस के पदाधिकारियों द्वारा वहां अधूरे कार्यों को पूरा करने मिट्टी डाल समतली करण किया जा रहा हैं।सरपंच के कारनामे जगजाहिर हैं अधूरे कार्यों को पूरा कर विधायक एवं संसदीय सचिव से शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा।