ग्राम चातरखार के युवाओं के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शुभ अवसर में प्रसाद वितरण किया

 मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 अप्रैल 2023,
श्री हनुमान जन्मोत्सव  के शुभ अवसर में ग्राम चातरखार के युवाओं के द्वारा बजरंगबली चौक में विधिवत पूजा अर्चना कर श्री हनुमान जी का मूर्ति स्थापना किया। चुरामणि साहू ने बताया कि हम श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर में पिछले 11 वर्षो से पूजा पाठ करके खीर, पुड़ी एवम फल का प्रसाद वितरण करते हैं। शुभ अवसर में श्रद्धालुजनो अधिक संख्या में आकर प्रसाद प्राप्त करते हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से रेश कुमार दिवाकर सरपंच ग्राम पंचायत चातरखार, संतोष सप्रे सरपंच ग्राम पंचायत चलान, चुरामणि साहू, मुकेश साहू, रामश्वरूप साहू, नंदुसाहू, रज्जू साहू, रामभरोष,धर्मेंद्र, दिलहरन, रूपू, मानस, देवेन्द्र, रघुवीर, सतीश, अजय, सुरज, बैसाखू, विक्कू साहू सहित समस्त ग्रामवासी का सहयोग रहा।