मितानिनों के माँगो के अनुरूप स्वीकृत मितानिन भवन भूमिपूजन एवं मितानिन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए: मंत्री डॉ.डहरिया

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 अप्रैल 2023,
डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन अपने विधान सभा क्षेत्र आरंग में मितानिन बहनों के माँगो के अनुरूप स्वीकृत मितानिन भवन के भूमिपूजन एवं मितानिन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने हमारी मितानिनों बहनों को उचित मानदेय दिला कर उनके सम्मान निधि की घोषणा इस वित्तीय वर्ष में कर चुके है। जिनका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिनों बहनों को शीघ्र मिलेंगे। मंत्री डॉ.डहरिया ने मितानिन भवन के भूमिपूजन एवं मितानिन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल विभिन्न स्थानों से पहुंचे सभी मितानिन बहनों और जन प्रतिनिधि सहित हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।