आईटीआई की 12वीं वार्षिक ट्रेड परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल गठित

आईटीआई की 12वीं वार्षिक ट्रेड परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल गठित

महासमुंद 6 अप्रैल 2023/ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हायर सेकेण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजना में 12वीं विद्यार्थियों की वार्षिक ट्रेड परीक्षा जिले के महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा और सरायपाली शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज 6 अप्रैल से शुरू हुई है, जो 17 अप्रैल 2023 तक चलेंगी।
 
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने उस परीक्षा में के सुचारू संचालन और अनुचित साधनों के प्रयोग/नकल पर रोक लगाने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया है। यह उड़नदस्ता परीक्षा केन्द्र में निर्धारित तिथियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। उड़नदस्ता में आईटीआई महासमुंद के लिए नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर साहू, बागबाहरा के लिए नायब तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. वर्मा, पिथौरा आईटीआई केन्द्र के लिए नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. ठाकुर तथा सरायपाली आईटीआई केन्द्र के लिए नायब तहसीलदार श्री रामलखन चौहान एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद मांझी और देवनारायण दीवान को नामांकित किया है।