पानी की किल्लत से जूझ रहा सक्ति जिलेवासी, पिहरिद के किसान ने खेत में गाय छोड़ धान को चराया

सक्ति (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 मार्च 2023,
सक्ति जिले भर में पानी की किल्लत से जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगे हैं तो वहीं सक्ती जिले अंतर्गत आने वाले मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद का किसान अपने खेतों के धान पौधे को गाय को चरा दिए नहर से लगे खेत में पानी नहीं मिलने के कारण किसान नवीन दिव्य अपने खेतों को गाय छोड़ दिया यदि इस किसान को पानी मिल गया होता तो फसल नही सूखते एक तरफ किसान हितैषी सरकार होने का डींगें हाँकती है यह भूपेश बघेल सरकार तो दूसरी ओर किसान का कोई माई बाप नही होता ऐसी स्थिति को बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है, अभी तो भीषण गर्मी बचा हुआ है आगे क्या होगा अनुमान लगाया जा सकता है, यदि शासन प्रशासन जल्द नहर में पानी नहीं छोड़ेंगे तो आम जनता उग्र हो सकती है इसलिये छग सरकार को जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की जरूरत है आपको बता दें मालखरौदा क्षेत्र में लगभग 40 गांव सूखे की चपेट में है तो वहीं गर्मी के समय धान लगाने से किसानों को फायदा हो या न हो लेकिन अभी जबरदस्त फायदा बोर पाइप खनन करने वालों को एवं मैकेनिक आदि को मिल रहा है किसान को फायदा होगा कि नहीं यह कहा नहीं जा सकता लेकिन राइस मिल वालों को फायदा जरूर होगा, यहाँ तक कि सक्ति जिले जैजैपुर और चन्द्रपुर विधानसभा के जिम्मेदार विधायक पूरी आदि की यात्रा घूमने घुमाने में मस्त हैं पानी की समस्या से कोई मतलब नहीं है।