सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल पर 12 घंटे के अंदर में ग्राम सिलयारी हुआ रौशन
कोसीर।सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े अपने कार्य के प्रति सक्रियता के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है और अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मूलभूत सुविधाओं का आमजन को लाभ दिलाने सदैव तत्पर रहती है और उनकी इसी छवि के कारण वह आम जनता के बीच में काफी लोकप्रिय हैं आज एक बार फिर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने अपने समीपस्थ ग्राम सिलयारी के लिए पहल करते हुए खराब
ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने बिजली विभाग को कहा जिस पर 12 घंटे के अंदर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करबिजली आपूर्ति बहाल की जिससे गांव रौशन हुआ इस कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े का आभार प्रकट किया है साथ ही विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने विद्युत विभाग के संवेदनशील अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जनता की समस्याओं को तत्काल निराकरण करना ही हमारा कर्तव्य है और इसे हम लगातार करते रहेंगे।