डभरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष का अशोभनीय कृत्य, तहसील कार्यालय सामने लगे नल को तोडा

डभरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 मार्च 2023,
सक्ति जिले के डभरा नगर पंचायत में नगर पंचायत उपाध्यक्ष का ऐसा कारनामा सुन देख कर दंग रह जाएंगे एक ओर जिले में पानी की किल्लत हो रही है तो उस किल्लत में और चार चांद लगाने में लगे हैं। डभरा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दीपक कुमार साहू पिता कवधर प्रसाद साहू के द्वारा वार्ड क्रमांक 2 तहसील कार्यालय के सामने नल जल योजना के तहत नल लगाया गया था। उससे पहले उसके पानी गिरने वाले टोटी को तोड़ दिया गया उसके बाद सीमेंट से बने नल कनेक्शन को उखाड़ कर फेंक दिया गया। इस भीषण गर्मी में पानी की सबको आवश्यकता है किसी को पानी ना पिला सके एक जिम्मेदार पद में रहते हुए इस तरह के कृत्य करना अशोभनीय है क्यों ना दीपक कुमार साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत ङभरा को तत्काल उपाध्यक्ष पद से हटाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य ना कर सके।