रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 मार्च 2023,
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर के विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की आवश्यक तैयारी बैठक सुंदर लाल जोगी एमआईसी मेंबर नगर निगम रायपुर के कार्यालय में रखा गया। जिसमें 28 मार्च को शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित राजागुरु बालक दास जी की स्मृति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त जिलों के गांव में कार्यरत भंडारी,साटीदार एवं अखाड़ा दल को मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री,डॉ शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग की अध्यक्षता में सम्मानित किया जाना है। इस विषय को लेकर अकादमी के समस्त पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई। जिलों में कार्यरत समिति के समस्त पदाधिकारियों को सूचित करते हुए अपने अपने गांव में कार्यरत भंडारी साटीदार एवं अखाड़ा दल को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम दिवस 11 बजे तक पहुंचने,कार्यक्रम को सफल बनाने आग्रह किया गया। बैठक में विशेष रूप से गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी.खांडे,महासचिव डॉ.जे. आर.सोनी छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष रायपुर सुंदर लाल जोगी,प्रवक्ता चेतन चंदेल,कृषि प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष टिकेन्द्र बघेल,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश गांधी,मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नंदू मारकंडे, समन्वयक मनीष कोसरिया,प्रदेश प्रतिनिधि बाबा डहरिया,आसा राम लहरे, प्रेमचंद सोनवानी कार्यालय प्रभारी मान सिंह गिलहरे,भोनू राम टंडन उपस्थित थे।