बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 मार्च 2023,
जिला बलौदा बाजार के ग्राम निपनिया में महिला समूह सशक्तिकरण एवं समरसता सम्मेलन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार शामिल हुए। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने ग्रीष्मकालीन लगते ही पेय जल समस्याओं को लेकर आम जनता की मांग पर ग्राम निपनिया समेत आस पास के 04 अन्य गांव में बोर खनन कराने की घोषणा किया। जिसमें विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।