मां वैष्णोदेवी व खल्लारी मंदिर में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए: अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 मार्च 2023, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम कोडार बांध मोहन दास वैष्णव के घर में विराजमान मां खल्लारी के मंदिर व तालाझार में विराजमान मां वैष्णोदेवी मंदिर पहुंच कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुए। उन्होंने
मां आदि शक्ति भवानी माताओं का पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया। अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू धर्म में मां दुर्गा के नौ अवतारों का विशेष महत्व है। मां के नौ स्वरूपो को नव दुर्गा के रूप में भी जाना जाता है। विशेष रूप से हिंदू धर्म के शैव और शक्तिवाद संप्रदायों के अनुयायियों के बीच मां दुर्गा को शक्ति के रूप में माना जाता है। नवरात्रि के पहले दिन को बसंत नवरात्रि के रूप में जाना जाता है,साथ ही घरों में घट स्थापना,अनुष्ठान भी होता है। चैत्र नवरात्रि वर्ष का वह शुभ समय है जब देवी दुर्गा और भगवान राम के भक्त उपवास करते हैं और नौ दिनों तक देवताओं से समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद पाने की प्रार्थना करते हैं। यह आनंद लेने का भी समय है क्योंकि चैत्र नवरात्रि सबसे प्रतीक्षित हिंदू त्योहारों में से एक है। नौ दिनों के उत्सव के दौरान,लोग देवी शक्ति के नौ अवतारों की प्रार्थना करते हैं, और अंतिम दिन,राम नवमी और भगवान राम के जन्म का जश्न मनाते हैं। ग्राम कोडार में मां खल्लारी मंदिर के संस्थापक मोहन दास वैष्णव, ग्राम तालाझर वैष्णोदेवी मंदिर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजमोहन पटेल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष गेसू दीवान,महामंत्री मन्नु,कोषाध्यक्ष बृजेश पटेल,सचिव भागीरथी साहू, सचिव पुरुषोत्तम पटेल ,संरक्षक यशवंत साहू ,संचालक चंद्र सिंह बरिहा, मोहन साहू, विश्राम पटेल,मोहन पटेल, नर्सिंग, मालिक राम, नैन सिंह ,शंभू राम ,जगमोहन खड़िया, अमृत पटेल,नकुल ध्रुव, राजू पटेल, नम्मु यादव सहित अधिक संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।