बसना (छत्तीसगढ़ महिमा) 22 मार्च 2023,
बसना विकास खंड में विभिन्न स्कूलों में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है शासन के नियमानुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कराटे की प्रशिक्षण बालिकाओं को दिया जाना है। इसके अनुसार स्कूलों में चयनित कराटे प्रशिक्षक ने बालिकाओं को आत्मरक्षा की बारीकियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एक स्कूल में नियमित एक घण्टे की प्रशिक्षण में सुबह या शाम बच्चियाँ इसका लाभ प्राप्त कर रहे है।
कराटे प्रशिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे ने बताया कि शासन के चलाए जाने वाले महत्वकांक्षी योजना आत्मरक्षा की ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य है की समाज में हो रहे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए बालिकाओं को सशक्त एवं मजबूत बनाना ही मुख्य लक्ष्य है।
बालिका अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है।
यदि पूरी तरह से आतरमरक्षा की कला से निपुण हो जाएंगी तो।इससे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोहड़ीपुर ,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमदरहा, एवं हायर सेकंडरी स्कूल जमदरहा में डिजेन्द्र कुर्रे बसना में विवेकानंद दास के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कराटे टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी सिहान वरुण पांडेय,उपेंद्र प्रधान,संजय पंडा, सीडी मानिकपुरी, छेदीलाल साहू,विजेंद्र यादव ने उत्कृष्ट कराटे ट्रेनिंग देने के लिए बधाई प्रेषित किये है।