संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती विधायक कार्यालय सरसीवां में मनाई गई

सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)।19 मार्च 2023,
श्रीकृष्‍ण की भक्त माता कर्मा का जन्म चैत्र कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी को साहू परिवार में हुआ था। बाल्यकाल में ही वह श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रह कर उनके भजन गाती थी। उसके मनोहर गीत सुन कर भक्तागण झूमने लगते थे। माता की कथा हमें कई रूप में मिलती है। विधायक कार्यालय सरसीवां मे संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  पंकज चंद्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां, तोषराम साहू जिला अध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, श्री मुद्रिंका राय,ललित साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़,डॉ.दिलीप अनंत अध्यक्ष अनुसूचित जाति जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, जगदीश साहू सरपंच, उत्तरा साहू अध्यक्ष सोसायटी धनगांव, डेविड वर्मा, टेमन साहू अन्य गणमान्य नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।