ग्राम डूमहा में सहोद्रा माता धापी गुरू दर्शन मेला हुआ संपन्न

पलारी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 10 मार्च 2023, जिला रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत डूमहा पुरी धाम में छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सुपुत्री माता सहोद्रा के जयंती एवं छापी दर्शन संत समागम सतनाम मेला 08 से 09 मार्च को 02 दिवसीय आयोजित किया गया। प्रति वर्ष होली पर्व के अवसर पर संत समागम विशाल भव्य मेला लगता हैं यहां संत शिरोमणि गुरू   घासीदास  बाबा जी के  कंठी माला खडाऊं,तलवार आदि विशेष ऐतिहासिक अमूल्य धरोहर सुरक्षित ग्राम डूमहा में रखे गये है। जिसका दर्शन करने सतनाम पंथ के अनुययियों हजारो से अधिक की संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों गणों का आवागमन होता रहता हैं। यहां ग्राम डूमहा में कभी भी होली पर्व और नवरात्रि पर्व नहीं मनाया जाता हैं और उस पर्व में माता सहोद्रा की ही पूजा किया जाता हैं लोगों को सतनाम के प्रति अपार आस्था और विश्वास है। कार्यक्रम  के दौरान के पी खांडे अध्यक्ष, डॉ.जे.आर.सोनी महासचिव, डी.एस.पात्रे कोषाध्यक्ष, पं.अंजोर दास बंजारे, सुंदर लाल जोगी सहित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर के  पदाधिकारी गण और समाज के विभिन्न स्थानों से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।