सुघ्घर पढ़ोईया के अंतर्गत मिडिल स्कूल बिजराभाठा का थर्ड पार्टी का हुआ आकलन

बसना (छत्तीसगढ़ महिमा)।11 मार्च 2023, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सुघ्घर पढ़वईया योजना के अन्तर्गत महासमुंद जिले के बसना विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला पैता में सर्व प्रथम आंकलन किया गया।ततपश्चात शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बिजराभाठा का आकलन किया गया।
इस योजना के तहत विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए थर्ड पार्टी का आकलन के साथ साथ समस्त दक्षताओं का ज्ञान को प्राप्त करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।सुघ्घर पढ़ोइया  के अंतर्गत थर्ड पार्टी आकलन करने के पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय का आकलन किया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला पैता एवं शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजराभाठा में जिला स्तर से आकलन टीम अरुण प्रधान (सहायक प्राध्यापक डाइट महासमुंद),संतोष साहू (व्याख्यता डाइट महासमुंद),किरण कुमार कन्नौजे (व्याख्याता डाइट महासमुंद)ईश्वर चंद्राकर डाइट की टीम के द्वारा प्रत्येक कक्षाओं में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं से वैकल्पिक प्रश्न पूछकर,ब्लैक बोर्ड से लेखन कराकर ,तुलनात्मक गतिविधियों का आकलन कर एवं अक्षर ज्ञान सुघ्घर पढ़वईया के अन्तर्गत थर्ड आंकलन किया गया। 
इस आंकलन में विकास खण्ड बसना के विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे.आर.डहरिया,बीआरसी ललित देवता, संकुल समन्वयक रोहित पटेल, डिजेन्द्र कुर्रे, वारिश कुमार,पुरन्दर बंछोर,सुरेश प्रधान,संतराम बंजारा,अमित भोई,इंदल पटेल,अमृत लाल चौहान,राजेश साहू,प्रधानपाठक अरुण कुमार निषाद,उतरा कुमार चौधरी,टिकेश्वर सिदार,विष्णु घृतलहरे, गुणनिधि सिदार आदि उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किये।