दिशा बहुदेशीय सेवा समिति द्वारा महिलाओं को
आत्मनिर्भर बनाने दिया गया प्रशिक्षण
कोसीर। ग्राम रीवापार के गौठान में दिशा एनजीओ द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने सिलाई, कढ़ाई,अचार,पापड़ मोमबत्ती,बनाने हेतु जानकारी प्रदान की गई साथ ही उत्पादन सामग्री को बाजार में कैसे खपत किया जाए इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिससे महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बन सके ग्राम के सक्रिय महिला एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी दिशा एनजीओ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जागेश्वर यादव ने कार्यक्रम को आयोजित कराया।