ग्राम घठौरा में संगीतमय श्रीमद् भागवत में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े
सारंगढ़। विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है और भक्ति की बयार बह रही है इसी कड़ी में ग्राम घठौरा में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण आयोजनकर्ता डोलमणि पटेल,खीरसागर पटेल सरपंच,गिरजा पटेल सोसाइटी अध्यक्ष ने शामिल होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया एवं सभी के लिए मंगल कामना किए इस अवसर पर श्रीमती उतरी जांगड़े ने कहा कि आपके गांव में बहुत सुंदर श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई है भगवान राधा कृष्ण आप सब की मनोकामना पूर्ण करें इस तरह धार्मिक आयोजन से गांव में उत्सव और खुशहाली का माहौल रहता है और सभी इकट्ठा होते हैं जो खुशी की बात है आप सब का आशीर्वाद मुझ पर भी बना रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर आयोजन परिवार ग्रामवासी भक्तजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।