यहां बताना होगा कि जांजगीर चाम्पा एवं सक्ती जिले में पंचायत विभाग में अर्से से प्रशासनिक सर्जरी नहीं हुए है। कई पंचायतों में पंचायत सचिव 3 वर्ष से अधिक समय अवधि से भी जमे हुए है। उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें नहीं रही थी पंचायत विकास के कार्य भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रहे थे। जिला पंचायत सीईओ को संज्ञान में लेकर गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सभी जनपद पंचायत सीईओ को इसे पंचायत सचिवों का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए जाना चाहिए। जनपद पंचायत सीईओ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रशासकीय कार्य के सुविधा की दृष्टि से एवं कार्यों में कसावट लाने पंचायत सचिवों के फेरबदल की कवायद शुरू कर देने की जरूरत है।
जांजगीर चाम्पा एवं सक्ती जिले के 09 ब्लाक में 657 ग्राम पंचायत है
उक्त जिले में अधिकांश सचिव को ग्राम पंचायत में एक ही जगह पर चार से पांच वर्षों से अधिक समय से जमे हुए है। जिससे खासा ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों को नाराजगी जाहिर करते देखा जा सकता है और सामने विधानसभा चुनाव भी नजदीक है अगर सभी पहलुओं को देखा जाए तो जो सचिव तीन वर्षों से एक ही ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं उन सचिवो का तबादला करने की अत्यंत जरूरत है जिससे ग्राम पंचायतो की कार्यो में कसावट आएगी।