सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 फरवरी 2023, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने सभी को आमंत्रित किया है। चित्रोत्पला नदी के तट ग्राम जैतपुर तहसील भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में जैतेश्वर महादेव शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा,लोकार्पण एवं महानदी - तटबंध, पचरी निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आहूत किया गया है। जिसमें श्री राय ने अपने सभी क्षेत्र वासियों को उपस्थिति होने आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि कृपया सपरिवार पहुंच कर महाशिवरात्रि के पावन अवसर में दर्शन लाभ प्राप्त करें। जिसमें मुख्य अतिथि महंत राम सुन्दर दास
अध्यक्ष गौ सेवा आयोग, कार्यक्रम अध्यक्षता चन्द्रदेव राय (गुरूजी) संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक बिलाईगढ़, अति विशिष्ट अतिथि ताराचंद देवांगन
अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति भटगांव एवं सदस्य जिला खनिज न्यास सारंगढ़- बिलाईगढ़, राजा अग्रवाल
उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ, पंकज चन्द्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां, द्वारिका देवांगन
अध्यक्ष प्राथ कृषि साख सहकारी समिति बिलाईगढ़, प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, मुद्रिका राय
प्रांतीय समन्वयक एससी विंग सीजी, हेमंत दुबे विधयक प्रतिनिधि,भागवत साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, विशिष्ट अतिथि गोपाल पाण्डेय अध्यक्ष शाला विकास समिति सरसीवां,श्रवण चौहान प्रांतीय सचिव अनुजति प्रकोष्ठ सी.सी., संजय शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी,
ललित साहू अध्यक्ष युवक कांग्रेस सारंगढ़-बिलाईगढ़, तोषराम साहू अध्यक्ष साहू समाज सारंगढ़-बिलाईगढ़, संजय साहू सदस्य जिला खनिज संस्थान न्यास बलौदाबाजार, श्रीमती पूजा राजू बर्मन सरपंच ग्राम पंचायत जैतपुर शामिल होंगे। चंद्रदेव प्रसाद राय ने
सभी क्षेत्र वासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। लोकार्पण समारोह आयोजित में सहभागी ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासी जैतपुर, जिला- सारंगढ़- बिलाईगढ़ (छ.ग.) रहेंगे। चंद्रदेव प्रसाद राय ने महानदी तट पर अपने पिता स्व.श्रीराम राय की स्मृति में जैतेश्वर महादेव शिवलिंग का निर्माण करा उनके प्राण प्रतिष्ठा लोकार्पण ग्राम पंचायत जैतपुर में कर एक ऐतिहासिक प्रयास करने जा रहे हैं। ऐसा महानदी तट पर आस पास कही भी महादेव शिवलिंग का निर्माण नहीं किया गया हैं।