गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 फरवरी 2023,
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम की पुलिस चौकी को सुव्यवस्थित ढंग से नवीन कुमार शुक्ला प्रभारी पुलिस चौकी गिरौदपुरी के नेतृत्व में वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं। पुलिस चौकी भवन की रंग रोगन मरम्मत और आंगन में गार्डन के साथ फल और छायादार हरे भरे वृक्षारोपण किया गया हैं। तपो भूमि गिरौदपुरी धाम पहुंच मुख्य मार्ग से पुलिस चौकी तक सी सी रोड और बौंड्रिवाल समतलीकरण कार्य के साथ स्वागत द्वार गेट निर्माण किया गया हैं। जिसके जैसे पुलिस चौकी आस पास जिले में नहीं हैं। यहां की कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं हुए हैं। 24 से 26 फरवरी तक 3 दिवसीय वार्षिक गुरू दर्शन सतनाम संत समागम विशाल मेला आयोजित होना है। जिसके पहले से नवीन कुमार शुक्ला प्रभारी पुलिस चौकी गिरौदपुरी द्वारा स्वच्छता रख रखाव सुव्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया जा चुका हैं। नवीन कुमार शुक्ला से पहले गिरौदपुरी पुलिस चौकी के जो भी प्रभारी रहें उनके द्वारा यहां की कानून व्यवस्था और जरूरत मंद सुव्यवस्था रख रखाव सुधार को लेकर विशेष ध्यान नहीं दिया गया। जब से नवीन कुमार शुक्ला गिरौदपुरी के पुलिस चौकी की प्रभारी बने हैं तब से समय वर यहां की कमी को लेकर तत्पर होते हुए सुव्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।
उनका कहना है कि यहां संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि विश्व पटल पर चर्चित पर्यटन स्थल होने पर गिरौदपुरी धाम में प्रति दिन सैकड़ों हजारों की संख्या में संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों का आवागमन होता रहता हैं। जिस दृष्टिकोण से यहां की पुलिस चौकी को सुव्यवस्थित और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अत्यंत आवश्यकता था। जिसको लेकर हमने अपने कर्तव्यों को निभाते हुए भरसक प्रयास किया है और आगे जो कमी हैं उसे यहां पदस्थ रहते हुए कोशिश करते रहेंगे।