आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जनवरी 2023,
माँ कौशील्या की धरती नगर पंचायत चंदखुरी के (स्पॉर्ट ग्राउंड) में ऐतिहासिक कार्यक्रम “छत्तीसगढ़ के भाँचा राम” में राम लीला के मंचन के दूसरे दिन सीता स्वयंबर का मंचन हुआ। इस अवसर पर पद्मश्री ममता चंद्राकर की विशेष प्रस्तुती ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिसमें मुख्य रूप से डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुए। नयनाभिराम इस कार्यक्रम का आयोजन 27 से 31 जनवरी तक हो रहा है जिस कार्यक्रम का आनंद प्राप्त कर हजारो लोग इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बन रहे है।