संत गुरू घासीदास जयंती सत्संग पर्व महोत्सव 5 दिवसीय कार्यक्रम परसाडीह में आयोजन का भव्य आगाज

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जनवरी 2023,
छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती सत्संग पर्व महोत्सव 5 दिवसीय कार्यक्रम 
स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक सांसद की स्मृति में प्रति वर्ष के भांति उनके गृह ग्राम परसाडीह विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ में 27 से 31 जनवरी 2023 तक आयोजन किया गया हैं। जिनका प्रथम दिवस 27 जनवरी को 3 बजे दोपहर से संध्याकालीन सतनाम धर्म के वधिविधान के साथ कलश स्थापना गुरुगद्दी पूजा अर्चना कर संत समाज प्रमुख आयोजक गणों ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति में फीता काट कर शुभारंभ किया गया।
  जिस दौरान प्रथम दिवस को मंच पर सतनाम गीत संगीत प्रवचन के साथ प्रस्तुति दी गई। मंगल भजन गायन आरती में जनक राम टंडन, श्याम लाल टंडन, परमानंद मतवाले,नेहा जांगड़े, मुन्ना जांगड़े, दया राम जाटवर परसाडीह द्वारा और मोर संवरिया पंथी पार्टी ग्राम दाऊबंधान और जय सतनाम सत्पुरुष पंथी पार्टी ग्राम खपराडीह द्वारा अपना पार्टी द्वारा भव्य आकर्षक मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दिया गया। 
  द्वितीय दिवस 28 जनवरी को टी.आर. कुर्बान, कौशल्या बघेल, छत्तीसगढ़ी जन जागृति लोक कला मंच सुन संगवारी नोहय लबारी ग्राम सिंघनपुर, डॉ.एम.के. बंजारे बिलाईगढ़,लेख राम ग्राम गोरबा, हरिशंकर भास्कर ग्राम पचरी, राधेश्याम जांगड़े ग्राम अमलडीहा द्वारा मंगल भजन की प्रस्तुति दी गई।  राधिका बालिका पंथी ग्रुप डांस ग्राम परसाडीह,स्वेता बंजारे बालिका पंथी ग्रुप डांस ग्राम दुम्हानी द्वारा पंथी नृत्य मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया। वक्ता सुनील कुमार भारद्वाज ग्राम तेंदुवा के द्वारा संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश मनखे - मनखे एक समान को जन मानस के बीच प्रचार प्रसार किया गया। विष्णु जाटवर अधिवक्ता द्वारा सुचारू रूप से मंच संचालक किया जाता रहा।
आचार्य पं.लछन कुमार ग्राम छोटे सीपत मालखरौदा को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से प्रकाशित सतनाम धर्म के धरोहर सतगुरू कैलेण्डर 2023 को सह संपादक श्रवण कुमार और सुंदर लाल लहरे सलाहकार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर के द्वारा 5 दिवसीय संत गुरू घासीदास जयंती सत्संग पर्व महोत्सव कार्यक्रम में पहुंच कर सप्रेम भेंट कर सतनाम का प्रचार प्रसार किया गया।