ग्राम गोईन्द्री विकास खंड पथरिया में 3 दिवसीय "सतनाम सत्संग समागम" कार्यक्रम हुआ संपन्न

पथरिया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जनवरी 2023,   जिला मुंगेली के जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत गोइंद्री में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 03 दिवसीय सतनाम सत्संग समागम मेला 26 से 28 जनवरी तक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी.खांडे, रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य सुंदर लाल जोगी, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल,आर.के. पाटले,प्रकाश बांधे, सुखनंदन बंजारे पत्रकार,आशा राम लहरे सहित कार्यक्रम आयोजक  संरक्षक डी.एस.पात्रे,अध्यक्ष बाबा पात्रे, श्रीमती गणेशी कुर्रे,श्रीमती आशा घृतलहरे व उनके परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए। इस मौके पर ग्राम हथनी कला से आए पं.अशोक सतनामी ने चौका पूजा के माध्यम से गुरु घासीदास जी की शिक्षाओ एवं उनके आदर्शों का बखान किया। ग्रामीण जन बच्चों ने अलग - अलग पंथी गीतो के माध्यम से शानदार पंधी नृत्यों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी वंही दूसरी ओर पांच वर्ष के सात सदस्यीय नन्हे बच्चों ने लाठी भांज कर शौर्य अखाड़ा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम स्थल पर मेला भी लगा हुआ था जिसका ग्रामीणों ने जमकर लुफ्त उठाया।
रात्रि कालीन हृदय अनंत एवं किरण अनंत द्वारा सतनाम मंगल भजनों की प्रस्तुति दे कर समा बाधां गया। आयोजन समिति की तरफ से अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के पी खांडे ने भी गांव के बच्चों को प्रोत्साहन राशि दे कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष के पी खांडे ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए ग्रामीणों को सरकार के विकास कार्यों के साथ आयोग के कामकाज से भी अवगत कराया। 
श्री खांडे ने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति के पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार भी अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ समाज के लोगों को उठाना चाहिए। गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल ने सतनामी समाज को नशा पान से दूर रह कर अपने परिवार व समाज को सुधारने की नसीहत देते हुए युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी ने भी समाज के लोगो को संगठित होकर कार्य करने जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक डी.एस.पात्रे द्वारा सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह व पुष्पहार भेंटकर सम्मानित किया गया।