हल्दी कुमकुम लगाकर मांगी पति की लंबी उम्र



छत्तीसगढ़ महिमा


विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे
शंकर लहरे 7694085811


महिला मित्र मंडल समिति हल्दी कुमकुम का आयोजन विशेष आयोजन महिला ने किया महिलाओं ने गेहूं बेर तेल तिल तिल्ली का लड्डू फूल वह फल व सुंदर मिश्रण थाली को सजाया दीया बाती जलाकर दीप प्रज्वलित किया वही सौंदर्य प्रसाधन चूड़ी व सुहाग का सामान एक दूसरे को प्रेम पूर्वक उपहार के स्वरुप भेंट किया अपने पति की लंबी उम्र आयु के उज्जवल भविष्य के लिए यहां हल्दी कुमकुम का पर्व महाराष्ट्र विशेष रूप से मनाया जाता है इस त्यौहार में परंपरा के अनुसार उषा क्षीरसागर सोशल वर्क ने हल्दी कुमकुम के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया महिलाएं अपने आसपास व रिश्तेदार रिश्तेदारों से सुहागिनों को घर पर आमंत्रित किया बुलाया जाता है उनको छोटा सा उपहार वान भेंट किया जाता है हल्दी कुंकु लगाया जाता है तिल और गुड ग्राम मिश्रण लड्डू बनाकर प्रसाद दिया जाता है हल्दी कुमकुम भारती देशमुख नई जानकारी सभी महिलाएं अपने घर में तिल का लड्डू मिठाई फल बनाती है पूजा आरती करने के बाद हल्दी कुमकुम सभी सहेलियों रिश्तेदारों को उपहार दिया जाता है नए शादीशुदा जोड़ों को उखाणे बोलने का आग्रह किया जाता है इसमें अपने पति का नाम लेते हुए उखाणे बोलना पड़ता है इस त्यौहार में तिल दान सूर्य पूजा उपासना व फल फूल गुड़ का दान विशेश्वर महत्व होता है दान पुण्य करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है अंत में सभी महिलाएं एक दूसरे को तिलगुल घ्या गोड गोड बोला बोलकर सभी एक दूसरे को प्रेम पूर्वक बधाई शुभकामनाएं देते हैं