छत्तीसगढ़ महिमा भिलाई
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
भिलाई स्टील सिटी पड़वानी गायिका उषा बारले भारत सरकार सम्मानित पदम श्री दिए जाने पर चयनित किए जाने पर भिलाई स्टील सिटी छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया भिलाई स्टील प्लांट विश्व का नंबर वन स्टील प्लांट है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुरु घासीदास बाबा सामाजिक चेतना पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन दाऊ महा सिह चंद्राकर अवार्ड से भी सम्मानित किया जाता है गिरोधपुरी तपोवन भूमि पर 6 बार स्वर्ण पदक से भी सम्मानित पुरस्कार मिला है समाजसेवी राष्ट्रीय सेल्यूट तिरंगा सचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रशांत कुमार क्षीरसागर प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे राष्ट्रीय सैल्यूट तिरंगा एसके पराशर संजय ढोल ब्रह्मानंद राव राहुल गुप्ता नरेंद्र पंछी दीपक कां मड़े एंट्री हिरवानी बलराम ईश्वर ज्योति बा ग् सभी ने बधाई शुभकामनाएं दी लंदन न्यूयॉर्क जापान देश विदेशों में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है भारत देश का नाम रोशन किया है छत्तीसगढ़ की पहचान कला क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी पहचान बनी है गणतंत्र दिवस के अवसर पर 106 पुरस्कार की घोषणा की गई छत्तीसगढ़ के तीन महान विभूति के नाम उषा बारले अरुण कुमार मंडावी कुमार सिंह ठाकुर 7 वर्ष की उम्र में अपने गुरु मेहतर दास बघेल जी शिक्षा ली भिलाई के खुर्सीपार में पहला शो प्रारंभ किया