विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
शंकर लहरे 7694085811
माता परमेश्वरी फिल्म्स प्रोडक्शन पेंडरवानी प्रस्तुत करता है
छत्तीसगढ़ी फिल्म -रोमियो गंवई के
निर्माता-निर्देशक लखन देवांगन पेंडरवानी वाले
गीत कार- रिंकू पांडे ,फागू तारक ,गोविंद विश्वकर्मा और आशीष वैष्णव
संगीतकार -कुलदीप सार्वा एवं रिंकू पांडे
स्वर -सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, रिंकू पांडे एवं सृष्टि नायक
कलाकार -गुलशन साहू, हेमा शुक्ला, शिल्पा मानिकपुरी, मनीष साहू, प्रतिभा चौहान, यश ओझा, उर्वशी साहू(स्पेशल विलेन), उपासना वैष्णव, ललित उपाध्याय, लखन देवांगन, सरला सेन
लोकेशन- पेंडरवानी के आसपास
देव श्री टॉकीज धमतरी में तारीख 20 से चार खेलों में रोजानाकैमरा वासु खान एवं एन मुकेश
एडिटिंग एन मुकेश एवं श्रीमंत बारीक
कोरियोग्राफर दिलीप बस
बीजीएम स्वर रिकॉर्डिंग स्टूडियो भिलाई
गाना रिकॉर्डिंग स्टूडियो रागदीप स्टूडियो गुंडरदेही
फाइट मास्टर बीरबल पानी ग्रही
पोस्टर मंडल ग्राफिक्स रायपुरफिल्म निर्माता निर्देशक लखन देवांगन युवा छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान स्थापित कर लिए हैं अच्छे कलाकार के साथ अच्छे कैमरामैन लेखक निर्माता-निर्देशक के काम कर रहे हैं मैं ह व रोमियो गव गांव लखन देवांगन जी नाम से ही फिल्म झलक है छत्तीसगढ़ी गांव की फिल्म छत्तीसगढ़ी संस्कृति छत्तीसगढ़ फिल्म का निर्माण किया गया है लखन देवांगन अच्छे निर्देशक के साथ अपनी विचार साझा करते हुए बताएं वह एक पैर से विकलांग है बाहर काम नहीं कर सकते हैं लेकिन उनकी हौसला इमानदारी से फिल्मकार निर्माण कर लिया है यही उनकी पहचान है फिल्म दर्शक प्रशंसक की ट्रिक प्रशांत कुमार क्षीरसागर अपने विचार साझा करते हुए बताया फिल्म में क्राइम सस्पेंस कॉमेडी इमोशन पारिवारिक फिल्म हास्य कॉमेडी का तड़का फाइटिंग इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा छत्तीसगढ़ी फिल्म दर्शकों को फिल्म दर्शकों को थिएटर की ओर खींचे ले आएगी फिल्मों में गाने सुंदर मधुर गीत काफी पसंद आ रहा है फिल्म की हीरोइन हेमा शुक्ला युवा अभिनेत्री कई एल्बम नाटक फिल्मों में काम किया है हंसमुख मिलनसार दर्शकों की पहली पसंद है उनके अभिनय का जलवा फिल्म में दर्शकों को मिलेगा वह ईमानदारी और मेहनत से अपनी कला सभी दर्शकों को मिलेगा दूसरी अभिनेत्री प्रतिभा चौहान युवा अभिनेत्री के साथ अच्छी एक्टिंग फिल्म में किया गया है नए फ्लेवर में अपनी पहचान बना रही है तीन फिल्मों में काम करने का अनुभव है फैमिली नंबर 1 मैं वादा निभाओ के अलावा छत्तीसगढ़ी भोजपुरी फिल्मों में काम करने का अनुभव है अभी वह काफी मेहनत करके अपना नाम पहचान स्थापित कर लिया है प्रतिभा चौहानफिल्म की शूटिंग पेंडारवानी पोटिया डी ह परस तराई खर तुली क फागुन दाह दीया बाती भटगांव शानदार लोकेशन फिल्म की शूटिंग हुई है सुंदर हसीन झील नदी पहाड़ों मनोरम दृश्यों के बीच फिल्म की शूटिंग की गई है 70 परसेंट शूटिंग पे डर वाणी में हुआ है फिल्म के गाने शूटिंग बालोद कांकेर कुंडा गांव केशकाल शानदार लोकेशन कैमरामैन के द्वारा शूट किया गया है फिल्म दर्शक प्रशंसक एनालिस प्रशांत कुमार क्षीरसागर यशवंत यादव कलाकार डॉ विजय शर्मा कलाकार डॉ दिलीप शर्मा कलाकार टिंकू सहारे ताबीज सिद्धकी एम गोपाल राव श्री सुरेश दास वाणी दल्ली राजहरा कलाकार सभी कलाकारों निर्माता-निर्देशक और उनकी टीम को फिल्म सुपरहिट होने की बधाई शुभकामनाएं दी फिल्म सफल और नंबर वन फिल्म 20 23 सुपरहिट फिल्म हो बधाई शुभकामनाएं