नीतीश कुमार बंजारे सरपंच सरसीवा ने जरूरतमदों ग्रामीण जनों का राशन कार्ड बना वितरण किया

सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जनवरी 2023, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सरपंच नीतीश कुमार बंजारे द्वारा निरंतर अपने ग्राम पंचायत के जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड बना कर उन्हे खाद्यान्न सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभ दिलाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रेस से जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ग्राम पंचायत सरसींवा में लगातार लोगों का राशन कार्ड बनाने का काम जारी है और अभी तक जिनका राशन कार्ड नहीं है एैसे जरूरतमंद लोगों का लगभग 300 से अधिक राशन कार्ड बनाया जा चुका है। इसी दौरान ग्राम पंचायत भवन में लोगों को उनका नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। आगे श्री बंजारे ने कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। जन समस्याओं को लेकर हमेशा आगे रह कर हर संभव प्रयास करते हुए ग्रामीण जनों के दुख सुख में सहभागिता सुनिश्चित करता रहा हूं।