मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जनवरी 2023,
राष्ट्रीय बालिका दिवस गत दिनों 24 जनवरी को ग्राम पंचायत चातरखार में एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली के द्वारा मनाया गया कुपोषित बच्चों को पोषण आहार दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रेश कुमार दिवाकर (सरपंच), अध्यक्षता श्रीमती पुसम भास्कर (पंच), विशिष्ट अतिथि खेम लाल घृतलहरे,महिला परियोजना अधिकारी श्रीमती कमला जांगड़े ,श्रीमती सीता देवांगन,श्रीमती सोनी,श्रीमती जैन सेक्टर के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानीन व बालिका गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।