कटेकोनी में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े की शिरकत
Nsui सक्रिय सदस्य नील कुर्रे व डेविड ने अतिथियों का किया भव्य स्वागत
कोसीर।युवा स्टार क्रिकेट क्लब कटेकोनी के तत्वाधान में भव्य टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह आज बतौर मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि,नीलम एस कुमार निराला सरपंच,विशिष्ट अतिथि फुल सिंह रात्रे प्रबंधक,नारायण गुड्डू सिदार जनपद सदस्य,राजेश कुर्रे सहायक सचिव, प्रकाश साहू मंडी अध्यक्ष,डेविड कुर्रे,नील कुर्रे की गरिमामय उपस्थिति में आज का फाइनल मुकाबला को कोतमरा व केटेकोनी के मध्य खेला गया इस मौके पर पहुंचे अतिथियों का nsui के युवा कार्यकर्ता डेविड कुर्रे व नील कुर्रे ने भव्य स्वागत अभिनंदन किए और कार्यक्रम स्थल तक लेकर गए फाइनल रोमांचक मुकाबला में कोतमरा की टीम विजेता बनी अतिथियों ने दोनों टीमों को बधाई और शुभकामना दिए और मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े ने संबोधित कर कहा कि आयोजन समिति द्वारा भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जो खुशी की बात है इसी तरह आप सब खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें कार्यक्रम में व्यस्तता था जिसके कारण आपके बीच विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े नहीं पहुंच पाई उनके स्थान पर मैं आया हूं आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी और विधायक उतरी जांगड़े ऊपर बना रहे यही कामना करता हूं इस अवसर पर आयोजन समिति गांव के ग्रामीण जन खिलाड़ी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।