नारी सशक्तिकरण महिला समूह परसाडीह द्वारा संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय से सौजन्य भेंट किया

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 25 जनवरी 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव से उनके गृह ग्राम निवास कार्यालय बालपुर में नारी सशक्तिकरण महिला स्व सहायता समूह ग्राम परसाडीह के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ श्रीफल भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया। उन्होंने जन समस्याओं गांव के विकास कार्यों को लेकर ध्यान आकर्षित कराते हुए श्री राय से चर्चा किया और अपने महिला समूह की विकास विस्तार हेतु अनुदान राशि स्वीकृत किए जाने की मांग किया। साथ ही गांव में स्वच्छता अभियान को लेकर मुख्य मार्ग से लेकर सामुदायिक भवन रंग मंच सांस्कृतिक भवन जांगड़े मुहल्ले की नालियों गलियों में पसरे जल भराव कीचड़ से मुक्ति दिलाने सफाई करवाने समस्याओं को दूर करने लिखित आवेदन दिया। 
जिसमें मुहल्ले वासियों की आवेदन भी साथ में संलग्न कर बताया गया कि उस स्थान पर प्रति वर्ष सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व भी आयोजन किया जाता रहा था। जल भराव कीचड़ से वहां कई वर्षो से कोई भी कार्यक्रम आयोजन नहीं हो रहा हैं। छात्र छात्राओं ग्रामीण जन आम जनता को आगमन करने में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं। ग्राम पंचायत के मुखिया नाली गली तालाब की साफ सफाई के नाम से खाना पूर्ति करती आ रही हैं।
जिसका ताजा उदाहरण तस्वीरें भी दिखाई गई और महिला समूह ने विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय को अवगत कराया गया कि 27 से 31 जनवरी 2023 तक 5 दिवसीय वार्ड नं.- 02 - 03  जांगड़े मुहल्ले में संत संत गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व आयोजित किया जा रहा हैं।
जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री राय ने सीईओ को आदेशित कर ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच से संपर्क जन समस्याओं को शीघ्र निराकरण हेतु सख्त कार्यवाही कहा गया। 26 जनवरी के बाद ग्राम पंचायत परसाडीह के सरपंच एवं सचिव द्वारा किए जा रहे जनहित ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में घोर अनियमितता को लेकर सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई।
विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने 2019 में घोषित कार्यों की मांग को पूर्ण करते हुए पिछले वर्ष 2022 में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 10 लाख रूपए स्वीकृति प्रदान किया था। जिसमें मुख्य रूप से सामुदायिक भवन 05 लाख, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 02 लाख, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य 02 लाख, पुलिया निर्माण कार्य 01 लाख रूपए प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन नया तालाब नहर पार पास स्थित हैं। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसका शीघ्र लोकार्पण कर प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव की विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ की कार्यालय सतनाम प्रचार प्रसार केंद्र संचालित किए जाने प्रगति देंगे। इस दौरान प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के संपादक श्रवण कुमार,नारी सशक्तिकरण महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष अंजू लहरे, सचिव गीता बाई जांगड़े, सदस्य गण पूनम मतवाले, पुष्पा बाई लहरे,बुटाना बाई जांगड़े,कलश बाई लहरे,उषा मतवाले,मालती घृतलहरे,सवित्री बाई खूंटे,गीता बाई लहरे और शैलेंद्र कुमार जाटवर सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।