ग्राम पंचायत नगरदा में ध्वजारोहण कर सरपंच धनीराम बंजारे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन

सुजीत अजय संवाददाता भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 जनवरी 2023, विकास खंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत नगरदा में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की शुभारंभ पर ग्राम पंचायत नगरदा में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरपंच धनीराम बंजारे द्वारा तिरंगा ध्वजारोहण कर उदघाटन किया गया।
 इस दौरान चिकित्सा अधिकारी गजेन्द्र देवांगन,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अनिल गजेन्द्र श्रीवास, ग्राम पंचायत नगरदा के सचिव मनोज भास्कर,पंच गण नर्स स्टाफ और ग्रामीण जन अधिक संख्या में शामिल हुए। चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र देवांगन द्वारा प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा भटगांव के संवाददाता को चर्चा करते हुए बतलाया गया कि आज ही दो गर्भवती महिलाओं की नार्मल डिलेवरी किया गया हैं। नार्मल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे दोनों ही अच्छे एवं स्वास्थ थे। नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की उदघाटन होने से आस पास के गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा।