जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 दिसंबर 2022, नवीन जिला सक्ती के विधान सभा क्षेत्र जैजैपुर अंतर्गत आने ग्राम पंचायत कुटराबोड में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उनके अनुशंसा से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 10 लाख रूपए लागत से स्वीकृत नव निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्य सतनाम आश्रम सत्संग भवन पास का गत दिनों 17 दिसंबर को लोकार्पण किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि रवि परस राम भारद्वाज पूर्व प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र जांजगीर चांपा,विशिष्ट आतिथ्य युवा कर्मठ समाज सेवी राईस किंग खूंटे,अध्यक्षता चेतन सिंह बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत कुटराबोड, विशेष अतिथि श्रवण कुमार संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा राजेश कुमार लहरे, छोटे लाल भारद्वाज जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती, नंद कुमार चंद्रा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी,खेमराज खटर्जी सरपंच ग्राम पंचायत धमनी,शखा राम भारद्वाज अध्यक्ष सतनाम आश्रम कुटराबोड, राजेंद्र कुमार जांगड़े संवाददाता छत्तीसगढ़ महिमा,परदेशी खूंटे सरपंच ग्राम पंचायत आमाकोनी,खोलबहरा आश्रम के सेवक,कृष्ण कुमार सोनवानी,घनश्याम बर्मन,देवारी लाल सामाजिक कार्यकर्ता सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थिति में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व के एक दिन पूर्व संध्या को नव निर्मित सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान सभी अतिथियों समाज सेवी और जन प्रतिनिधियों द्वारा सतनाम आश्रम सत्संग भवन निर्माण विकास कार्यों के लिए अपने तन मन धन से समर्पित रहें भूमि समाज को दान में देने वाले स्व.श्री झाड़ू राम कुर्रे को स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके साथ ही संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जैतखाम गुरूगद्दी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया। सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में संत गुरु घासीदास बाबा जी की बताएं सत मार्ग में चलने की अपील करते हुए उनके सतोपदेश अमृतवाणी को आत्मसात कर मानव जीवन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। प्रति माह के प्रथम दिवस को यहां सतनाम सत्संग का आयोजन किया जाता रहा हैं जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से संत समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित हो कर संत गुरुओं महापुरषों के संदेश उपदेशों को गीत संगीत प्रवचन सत्संग मंगल भजन कीर्तन के माध्यम से जन मानस तक प्रचार प्रसार किया जाता रहा हैं। विभिन्न अवसरों पर संत गुरू महापुरुषों की जयंती पर्व स्मृति दिवस सहित जन जागृति अभियान चलाया जा कर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल किए जाते रहे हैं। नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण 17 दिसंबर के साथ ही संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व 18 दिसंबर दोनों की शुभ बेला पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कुटराबोड के सामाजिक कार्यकर्ता सहित समाज के ग्रामीण और अन्य स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधियों सतनामी समाज के छोटे बच्चो और महिलाएं संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों अतिथियों की अधिक संख्या उपस्थिति रही।