ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पिकरीपाली पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े

 ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पिकरी पाली पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े  

कोसीर।सारंगढ़ सहित बरमकेला अंचल में जगह जगह शहरी व ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन में जुटी है एवं लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं का निदान कर रही है इसी कड़ी में बरमकेला के ग्राम पिकरी पाली में आयोजित रॉयल क्रिकेट टीम के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, संपत पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी,बाबूलाल पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, दिलेश्वर पटेल सरपंच पिकरीपाली,धोबा बाबा वरिष्ठ कांग्रेसी,नेहरू पटेल शामिल हुए यहां उन्होंने सर्वप्रथम फाइनल मुकाबला में पहुंचे दोनों टीमों से भेंट मुलाकात की व बधाई दी तत्पश्चात खेल आरंभ हुआ फाईनल मुकाबला मुंगली पाली व लेन्ध्रा  के बीच खेला गया जिसमें मुंगलीपाली ने जीत दर्ज कर प्रथम विजेता रहे तत्पश्चात कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और दोनों टीमों को बधाई दी और कहा कि हार और जीत लगी रहती है दोनों टीमों ने बढ़िया खेल खेला आगे भी खेलते रहें आप सबको मैं एक बात और बताना चाहूंगी कि क्रिकेट के साथ-साथ हमारी प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़िया खेल को भी बढ़ावा दे रही है जिसे आप सब लोग खेले व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें इस अवसर पर विधायक ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी विस्तार से बतलाया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया विजय टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15000 एवं कप द्वितीय विजेता टीम को 7500 से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य गण उद्धव साहू,वीरेंन साहू, सुभाष साहू, छोटू साहू, विजय साहू,मनीष साहू एवं खिलाड़ीगण  व गांव के गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।